जिले में 17 नंबर से संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

बच्चों को पोलिया की दवा पिलाना जरूरी

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:28 PM

पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा प्रतिनिधि, अररिया जिले में आगामी 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान संचालित होगा. अभियान के क्रम में 0 से 5 साल तक के शत प्रतिशत बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग अभियान के सफलता संबंधी तैयारियों में जुट चुका है. गौरतलब है कि 2014 में ही हमारा देश पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है. पोलियो का अंतिम मामला वर्ष 2009 में जिले के जोकीहाट प्रखंड से सामने आया था. बावजूद इसके पोलियो संबंधित मामलों के प्रति विभाग पूरी तरह संवेदनशील है. दरअसल जब तक विश्व के किसी भी देश में पोलियो का मामला शेष रहता है. तो अपने देश में भी इसके प्रसार की संभावना बनी रहेगी. जबकि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान व अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो का प्रसार जारी है. बीते तीन वर्षों में पाकिस्तान में 27 व अफगानिस्तान में पोलियो के कुल 12 मामले सामने आये हैं. वहीं वर्ष 2024 में अब तक दोनों देशों में पोलियो के कुल 24 मरीज मिल चुके हैं. लिहाजा संक्रमण के संभावित खतरों देखते हुए अभियान के सफल संचालन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोइज ने बताया कि पोलियो का खतरा अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. दोबारा पोलियो का प्रसार न हो इसके लिए नियमित अंतराल पर पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाता है. उन्होंने बताया कि विभाग अभी से अभियान के सफलता की तैयारियों में जुट गया है. शत प्रतिशत बच्चों को दवा सेवन सुनिश्चित कराना विभाग का लक्ष्य है. अभियान के क्रम में टीकाकर्मी घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेंगे. मुख्य ट्रांजिट स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौक चौराहों पर टीका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जो वहां से गुजर रहे बच्चों को दवा पिलायेंगे. ………… पल्स पोलियो अभियान को लेकर बैठक सिकटी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी स्थित सभाभवन में प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने को ले टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने की. वहीं कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ परवेज आलम के द्वारा किया गया. बैठक में आगामी 17 से 22 नवंबर तक होने वाले प्लस पोलियो अभियान को लेकर विभिन्न बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही कई दिशा-निर्देश अभियान से संबंधित टास्क फोर्स को दिया गया. जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि नवजात शिशुओं किसी भी हालत में दो बूंद जिंदगी के इस अभियान से वंचित ना रहे. सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ व सेहतमंद जिंदगी के लिए पोलियो की दवा का सेवन कराना जरूरी है. पोलियो किसी बच्चे की स्थाई अपंगता का कारण बन सकता है. कुछ एक मामलों में ये बच्चे की मौत का कारण भी बन सकता है. दो बूंद पोलियो की दवा से बच्चों के जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है. इसलिए अभिभावक अपने पांच साल तक के बच्चों को दी का सेवन जरूर करायें. जो इस लाइलाज बीमारी से बचाव का एकमात्र जरिया है. ——————————————————- मृत पिता-पुत्र का शव पहुंचा बरदाहा फोटो:36-मृतक राजेश की बिलखती पत्नी व मां. फोटो:37-शव यात्रा में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, सिकटी प्रखंड के बरदाहा बाजार निवासी मनरेगा कर्मी राजेश गुप्ता सहित उनका छह वर्षीय पुत्र अर्श के असम के तिनसुखिया में सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद बुधवार को उनका शव एंबुलेंस से बरदाहा लाया गया. शव के बरदाहा पहुंचते हीं हजारो की भीड़ उनके आवास पर जमा हो गई, सभी नम आंखों से पिता-पुत्र के अंतिम दर्शन को खड़े रहें. शव आते हीं उनके साथ आई पत्नी व बेटी उनके माता-पिता, भाई व परिजनों को देख कर दहाड़ मार कर रोने लगे. उपस्थित लोगों ने सभी को ढांढस बंढ़ाया. सरल स्वभाव के धनी राजेश का शव आते हीं हजारों की संख्या में लोग एंबुलेंस के पास जमा हो गये, सभी ने शव को उतारकर अंतिम दर्शन के लिये दरवाजे पर रखा. पिता केशव प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी सहित पुत्र व राजेश की पत्नी बार-बार बेहोश हो जाते थे. अपने पुत्र व पोते को याद कर वे बिलखते रहें. मुखिया परवेज आलम ने सबों को सांत्वाना देकर ढांढस बंधाया. हजारों लोगों की उपस्थिति में मृत राजेश व उनके पुत्र अर्श का शव यात्रा निकला .बाजार से पश्चिम घाघी नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्य, योगेंद्र विश्वास, मुखिया रामदेव पासवान, रवि कुमार झा, भाजपा नेता दिव्यमूर्ति संदीप टीपू, भाजपा नेता जोशी मंडल, मनोज मंडल सहित अन्य लोगों ने शोक प्रकट करते हुये गहरी संवेदन व्यक्त की है. इस असामयिक निधन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल ने गहरा शोक प्रकट करते हुये पीड़ित परिवार को ढ़ांढस बंधाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version