पूर्णिया ने जलकोरा खगड़िया को सीधे मुकाबले में तीन गोल से हराया
नेता जी सुभाष स्टेडियम में आयोजित तस्लीमउद्दीन मेमोरियल चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथ मैच में यूनाइटेड क्लब मरियम नगर पूर्णिया की टीम ने सीधे मुकाबले में आजाद स्पोर्ट्स क्लब जलकोरा खगड़िया को तीन गोल से हराया
तस्लीमउद्दीन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का चौथा मैच संपन्न, प्रतिनिधि, अररिया. खेलेगा अररिया, बढ़ेगा अररिया व नशा मुक्त होगा अररिया का संदेश देते हुए मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नेता जी सुभाष स्टेडियम में आयोजित तस्लीमउद्दीन मेमोरियल चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथ मैच में यूनाइटेड क्लब मरियम नगर पूर्णिया की टीम ने सीधे मुकाबले में आजाद स्पोर्ट्स क्लब जलकोरा खगड़िया को तीन गोल से हराया, शुरू से ही पूर्णिया की टीम खेल पर हावी रही. आज चौथे दिन के खेल में मुख्य अतिथि के रूप में पवन मोटर के प्रोपराइटर ललन कुमार व न्यू फैंसी ज्वेलर के मुजफ्फर एकबाल मौजूद थे. मैच में एंपायर की भूमिका अभिषेक कुमार, राज कुमार, रमन कुमार व राहुल कुमार ने निभाया, जबकि खेल का आंखों देखा हाल चांद आजमी सुनाते देखे गये, आज के मैच में ठंड मौसम में भी दर्शकों की संख्या कम नहीं थी. मॉडर्न स्पोर्ट क्लब अररिया के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाज आलम, पीआरओ तंजील अहमद झुन्नू, जकी अख्तर अंसारी, शादाब शमीम, मोहतसिम जुबैरी, जकियुल हुदा, सिकंदर कुमार, मंजूर आलम, आनंद मोहन सिन्हा, डॉ शहबाज आलम, कमाले हक, रशीद हैदर बॉबी आदि ने इस आयोजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं. आज का पांचवां मैच टाउन क्लब बांका व मुंशीबारी पूर्णिया के बीच खेला जायेगा. इस फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य प्रायोजक बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जोकीहाट के विधायक शाहनवाज आलम की अहम भूमिका है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 जनवरी को इसी मैदान में होगा. खेल मैदान में लगातार जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा एंबुलेंस व डॉक्टर वीणा भारती, पिंकी कुमारी सिन्हा व अनुकृति झा मौजूद रहती हैं. चौथे मैच का मैन ऑफ द मैच का खिताब पूर्णिया टीम के कप्तान शिव लाल मरांडी को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है