नसीम जमाल नकी चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल मैच का आयोजन अररिया. देश के नामचीन फुटबॉल खिलाड़ी सह कोच स्व नसीम जमाल नकी फुटबॉल ट्रॉफी चैलेंज मैच में पूर्णिया ने नेपाल टीम को तीन एक गोल गोल से पराजित किया. पूर्णिया ने हाफ टाइम से पहले तीन गोल किया. जबकि हाफ टाइम के बाद नेपाल ने एक गोल किया. इस प्रकार पूर्णिया ने दो गोल से इस मैच को जीत लिया. नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से इस मैच का आयोजन किया गया. जिसमें हाफ टाइम से पहले ही पूर्णिया ने तीन गोल करके मैच पर अपना दबदबा बना लिया. श्रद्धांजलि अर्पित करने के मकसद से इस मैच का आयोजन किया गया था. मालूम हो कि नसीम जमाल नकी फुटबॉल के जादूगर कहे जाते थे. जिन्होंने सिर्फ अररिया ही नही पूरे देश का नाम रौशन किया. इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद मो मोहसिन शामिल हुए, मौके पर मैच रेफरी के रूप में बबलू मरांडी, विजय व सुनील शामिल हुए. अतिथि के रूप में आनंद मोहन सिन्हा, सरवर आलम ,प्रो एएम मुजीब, राजेंद्र यादव ,चंगेज अंसारी के अलावा क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम, पीआरओ तंजील अहमद झुन्नू, जकी अंसारी ,जकीउल होदा, वकार अहमद ,सदाब शमीम ,सिकंदर पासवान, मोहतसिम जुबैरी, चांद आजमी, सदरे आलम आदि मौजूद थे. पीआरओ तंजील अहमद ने जानकारी देते हुए कहा की इसी मैदान में दस जून से फुटबॉल का प्रशिक्षण का आयोजन खिलाड़ियों के लिए किया जायेगा. विजेता व उप विजेता टीम के कप्तान को रनर व विनर शील्ड दिया गया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है