पूर्णिया ने विराटनगर को 53 रन से किया पराजित

इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 8:01 PM

जोगबनी. प्रशांत क्रिकेट क्लब के बैनर तले होने वाले इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को एसपी अंजनी कुमार, एसएसबी के द्वितीय सेनानायक कस्तूरी लाल, जोगबनी नप अध्यक्ष रानी देवी व विराटनगर के मेयर नागेश कोइराला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्रशांत क्रिकेट क्लब के 25 वें वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर जेनिथ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार ढंग से फ्लैग होस्टिंग की गई. वहीं इस अवसर पर एसपी ने कहा की सीमावर्ती क्षेत्र में जहां युवा नशे के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रहे है. वहीं इस तरह के खेल के आयोजन से युवाओं का रुझान खेल की तरफ बढ़ेगा व युवा नशे के आदि होने से बचे रहेंगे. वहीं मुख्य पार्षद रानी देवी ने क्लब को उनके 25 वें वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा की हमारे शारीरिक विकास के लिए खेल कूद बहुत ही आवश्यक है.

टॉस जीतकर पूर्णिया ने पहले की बल्लेबाजी

मंगलवार को उद्घाटन मैच मिल्स क्रिकेट एकेडमी विराटनगर व पूर्णिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मिल्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पूर्णिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पूर्णिया की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 125 रन बनाया. जवाब में खेलने उतरी विराटनगर की टीम 14.3 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुशील उर्फ दारा सिंह, जेनिथ पब्लिक स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान, कुंदन पोद्दार, मुनिलाल यादव, प्रभात सिंह, मो असलम, जावेद, रमेश चौधरी, अमित सिंह, अमित झा, अंजार, गोपाल मंडल, अनवर राज, कमल तापड़िया, वाहिद अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version