दवा व्यवसायी के हड़ताल के समर्थन में उतरे पूर्णिया सांसद
दवा व्यवसायी दीपक कुमार भगत की हत्या के बाद दवा व्यवसायी संघ की हड़ताल का पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने समर्थन किया.
अररिया.दवा व्यवसायी दीपक कुमार भगत की हत्या के बाद दवा व्यवसायी संघ की हड़ताल का पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने समर्थन किया. हड़ताल का समर्थन करने सांसद पूर्णिया से अररिया पहुंचे. सांसद पप्पू यादव ने अपराध का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि यह सिर्फ अररिया ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का मामला है. सांसद ने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक दिन हत्याएं, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है. सीमांचल तो अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. यहां प्रशासनिक विधि व्यवस्था इतनी लचर है कि हत्या जैसे मामले का भी सही-सही उद्भेदन भी नहीं हो पा रहा है. जब आमलोगों का दबाव बढ़ता है तो पुलिस प्रशासन कुछ लोगों को गलत तरीके से फंसा देते हैं. उन्होंने सरकार से व्यवसायियों को हथियार का लाइसेंस देने की मांग की. उन्होंने कहा कि हत्यारे के बारे में उन्हें पूरी जानकारी है. पुलिस प्रशासन को दबी जुबान से अपराधियों के बारे में बता भी चुके हैं. यदि प्रशासन इसके बाद भी कार्रवाई नहीं करती है तो यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है