सिकटी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में स्वच्छता कर्मियों की एक बैठक हुई. जिसमें एसएलडब्लूएम चयनित पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. बैठक में पर्यवेक्षकों के साथ डीआरपी रामबाबू व प्रखंड समन्वयक रमण कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे. बीडीओ ने कहा कि पहले चरण में तीन तो दूसरे चरण में चार पंचायतों का चयन कर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण का कार्य पूर्ण किया गया. तत्पश्चात तीसरे चरण में शेष बचे सात पंचायतों को शामिल कर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. कौआकोह पंचायत में कार्य शुरू नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण के बाद गांव की सफाई पर ध्यान देना होगा. लोगों को जागरूक करें कि सूखा व गीला कचरे को डस्टबिन में ही डालें. कचरा प्रबंधन के द्वारा सभी वार्डों में कचरा का उठाव होना चाहिए. डीआरपी ने कार्यरत कर्मियों को बताया कि सूखा व गीला कचरा का उठाव अलग-अलग करें. लोगों को जागरूक करें कि कचरा को यंत्र-तत्र न फेंके. मौजूद पर्यवेक्षक से कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है. इसके लिए टोला स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक करें. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक मो हुसनैन, ओम प्रकाश मंडल, अजय कुमार मंडल, प्रवीण मिश्रा,आशुतोष कुमार मंडल, मो मुसर्रफ आलम, विजय कुमार पंजियार, सौरभ कुमार मंडल, प्रिंस कुमार,कुमोद कुमार पंडित, मीनाक्षी देवी, महबूब आलम, निशा कुमारी व कार्यपालक सहायक लक्ष्मण कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है