सज-धज कर तैयार है राधाकृष्ण मंदिर

दीप जलाने उमड़ी भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:57 PM

दीप जलाने उमड़ी भीड़ फोटो-11- मंदिर में दीप जलाने उमड़ी भीड़. प्रतिनिधि, भरगामा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी आज मनाई जायेगी. इसको लेकर प्रखंड के मंगलवार गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर समेत क्षेत्र के कई कृष्ण मंदिर सज धज कर तैयार है. जन्माष्टमी को लेकर श्री राधे कृष्ण मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए संचालन समिति का गठन किया गया है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि सोमवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव मंगलवार को पूजा व थाल व बांसुरी चढ़ावा उसके बाद मूर्ति विसर्जन किया जायेगा. जबकि रविवार को मंदिर परिसर में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ दीप जलाने के लिए जुट गयी. साथ ही इस अवसर पर भजन संध्या का भी विशेष आयोजन किया जा रहा है. इधर मानुलहपट्टी गांव स्थित प्रसिद्ध राधा रमण स्थान मंदिर में भी इस वर्ष भी इसे धूमधाम से मनाया जायेगा. …………. शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं त्योहार फोटो-10- बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी थाना परिसर में रविवार को जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने की. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों को पर्व शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बगैर किसी धर्म या समुदाय को आहत किए मनाएं. इसके साथ ही डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहने, जुलूस या फिर प्रतिमा विसर्जन निर्देशित मार्ग से ही करने, शराब या फिर किसी भी तरह के नशें से परहेज करने, धार्मिक स्थलों पर अश्लील संगीत नहीं बजाने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर मुखिया वीणा देवी, सरपंच पूजा देवी, पंसस बिजली देवी, उप मुखिया मो अजीम, लैलोखर सरपंच मो मजहर आलम,पूर्व सरपंच सियाराम यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version