गोदाम में छापेमारी, खाली बोरा व सिलाई का सामान जब्त

जिले से मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत जोकीहाट के धनपुरा सिसौना सड़क स्थित एक अवैध खाद गोदाम में मंगलवार की सुबह जोकीहाट पुलिस ने छापेमारी कर नमक की खाली बोरी, सिलाई मशीन, अलग-अलग ब्रांड के डीएपी का खाली बोरा बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 6:13 PM

डीएओ व जोकीहाट पुलिस ने की छानबीन फोटो-14-अवैध खाद गोदाम की छानबीन करते डीएओ व थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, जोकीहाट जिले से मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत जोकीहाट के धनपुरा सिसौना सड़क स्थित एक अवैध खाद गोदाम में मंगलवार की सुबह जोकीहाट पुलिस ने छापेमारी कर नमक की खाली बोरी, सिलाई मशीन, अलग-अलग ब्रांड के डीएपी का खाली बोरा बरामद किया है. पूछताछ के लिये गोदाम में काम कर रहे चार मजदूरों को पकड़कर पुलिस थाने में पूछताछ कर रही है. सूचना मिलते ही डीएओ गौरव प्रताप सिंह व जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा स्थल पर पहुंच कर पहुंचकर मामले की छानबीन की. जिस स्थल पर अवैध गोदाम चल रहा था वह जमीन मुरलिया टोला के शोएब का है. उन्होंने पुलिस को बताया कि गोदाम में किसी अफजल नामक दुकानदार यहां खाद रखते हैं. बदले में उन्हें पांच हजार रुपये महीना किराया दिया जाता है. वहीं पूछने पर डीएओ ने बताया कि अवैध रूप से खाद रखना गलत है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही थी. पुलिस छापेमारी से अवैध खाद कारोबारियों में हड़कंप मचा है. ———– गर्म सब्जी के कढ़ाई में गिरकर बालक घायल अररिया. सदर प्रखंड क्षेत्र के त्रिसुलिया घाट खरैयाबस्ती वार्ड 03 में गर्म सब्जी के कढ़ाई में गिरकर एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां घायल बालक का इलाज किया जा रहा है. घायल बालक त्रिसुलिया घाट खरैया बस्ती निवासी मो क्षीमान का पुत्र मो सलमान बताया जा रहा है. ………… दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल अररिया. अररिया-बहादुरगंज मार्ग में बेलवा पुल के समीप दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां घायल तीनों लोगों का इलाज किया जा रहा है. वहीं घायलों में पलासी थाना क्षेत्र धरमगंज निवासी मो आलम, किशनगंज जिले के टेढ़ागाछी निवासी महफूज उद्दीन व बैरगाछी थाना क्षेत्र के तुर्कीली निवासी कैफ बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version