कई अवैध पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में छापेमारी
सेंटर छोड़कर संचालक फरार
सेंटर छोड़कर संचालक फरार
परवाहा. प्रभात खबर के बीते गुरुवार अंक में रानीगंज रानीगंज जिला परिषद मार्केट सहित क्षेत्र में अन्य जगहों पर संचालित अवैध पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड, एक्सरे क्लीनिक संचालित होने की खबर प्रकाशित होने के बाद इस मामले में स्वास्थ्य प्रशासन बेहद सजग हो चुका है. खबर प्रकाशित होने के बाद से ही विभाग एक्शन के मोड में आ चुका है. इसी क्रम में सोमवार की शाम अवैध रूप से संचालित इन पैथोलॉजी के खिलाफ सघन छापामारी अभियान का संचालन किया गया. छापेमारी अभियान शुरू होते ही जिला परिषद सहित नजदीकी अन्य जगहों पर संचालित अवैध अल्ट्रासाउंड व पैथोलॉजी सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया. कई संचालक अपना सेंटर बंद कर मौके से फरार हो गये. जांच के क्रम में कई संस्थान वैध कागजात जांच दल के समक्ष पेश नहीं कर सके. कई स्थानों पर चिकित्सकों के बदले दूसरे व्यक्ति कार्यरत मिले. गौरतलब है कि रानीगंज के जिला परिषद मार्केट सहित अन्य जगहों पर एक दर्जन से अधिक अवैध पैथोलॉजी व लैब संचालित किये जा रहे हैं. क्षेत्र में इसकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. करीब तीन महीना पूर्व विभाग द्वारा ऐसे लैब व पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. कई अवैध सेंटरों को सील भी किया गया था. लेकिन कुछ दिनों इन सेंटरों का संचालन फिर से शुरू हो गया. सोमवार को भी छापामारी के दौरान बंद मिले सेंटर छापामारी अभियान खत्म होने के तुरंत बाद खुले मिले.गलत रिपोर्ट से मरीजों को होती है परेशानी
इन अवैध पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट कई बार गलत साबित हो चुकी है. गलत रिपोर्ट के कारण मरीजों को जान का खतरा रहता है. वहीं इससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जानकारी मुताबिक इन अवैध क्लिनिक पर बिना किसी डिग्री व अनुभव के आम लोगों द्वारा मरीजों का ऑपरेशन भी कर दिया जाता है.
संबंधित मामले में रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में अवैध पैथोलॉजी व जांच घरों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे संस्थानों को हर हाल में बंद कराया जायेगा. छापामारी दल में अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार, डॉ अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक रवि राज सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है