छापेमारी कर दो हाइवा को किया जब्त

खान निरीक्षक ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:53 PM
an image

15- प्रतिनिधि, सिकटी बरदाहा पुलिस के दैनिक निरीक्षण के क्रम में नेमुआ पीपरा स्थित बकरा नदी में अवैध खनन कर भाग रहे दो हाइवा को खनिज विकास पदाधिकारी ने जब्त कर लिया. जब्त हाइवा पर लदे लघु खनिज मिट्टी जिससे पानी टपक रहा था को बरदाहा थाना को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में खान निरीक्षक राजीव रंजन सिंह बरदाहा थाना पहुंच कर दो जब्त हाइवा का निरीक्षण करते हुए बरदाहा थाना आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदन में बताया है कि हाइवा संख्या डब्लू बी 73 जी 4794 व डब्लू बी 73 एफ 6788 दोनों 10 चक्का पर लघु खनिज की मात्रा 750 सीएफटी घुस मिट्टी दोनों पर लदा हुआ है. छापेमारी के दौरान दोनों वाहन चालक फरार हो गये. वहीं बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या ने जानकारी देते बताया कि खान निरीक्षक के आवेदन पर हाइवा व उसके चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version