रायगंज बंगाल ने बांका बिहार को हराया
दर्शकों में दिखा भारी उत्साह
:40-प्रतिनिधि, अररिया तस्लीम उद्दीन मेमोरियल फुटबॉल ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहले सेमीफाइनल में गुरुवार को रायगंज फुटबॉल टीम टीम ने बांका बिहार को पेनाल्टी शूट में दो के मुकाबले चार गोल से पराजित कर फाइनल में पहुंच गयी. रायगंज के खिलाड़ी को मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ दी मैच का खिताब दिया गया. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भागलपुर व नेपाल के बीच खेला जायेगा. ओडन स्पोर्ट्स क्लब अररिया के सौजन्य से आयोजित सेमीफाइनल में दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया. सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि राशिद हाशमी डिक्की, सुमित सिंह, ललन सिंह, परवेज आलम, मुजफ्फर एकबाल शामिल थे. मौके पर राशिद हाशमी ने बताया कि खेलेगा अररिया बढ़ेगा अररिया व नशामुक्त होगा अररिया का संदेश देता यह फुटबॉल टूर्नामेंट जिले के युवा के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. डिक्की ने बताया कि इस तरह का शानदार खेल के आयोजन में मॉडर्न स्पोर्ट्स की अहम भूमिका है. नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में 19 जनवरी को फाइनल मैच खेला जायेगा. विदित हो कि रायगंज बंगाल की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची है. मैच रेफरी रमन कुमार व भास्कर कुमार शामिल थे. मौके पर क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण, सचिव इश्तियाक आलम, जकी अख्तर अंसारी, तंजील अहमद झुन्नू, शादाब शमीम आदि मौजूद थे. मैच का आंखों देखा हाल चांद आज़मी व सदरे आलम ने बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है