बारिश ने खोली नाला निर्माण व सफाई की पोल

बारिश के कारण सड़कों पर पानी ही पानी

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 7:23 PM

फारबिसगंज. रविवार को मौसम का मिजाज बदलने व लगभग एक घंटा तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. इसके इतर शहर के सदर रोड, हॉस्पिटल रोड, फुलवरिया हाट के समीप आदि कई मुख्य सड़कों पर न केवल जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बल्कि सड़कों पर नहर की तरह पानी का तेज धारा बहने लगी. बारिश ने नप की जल निकासी के लिए कराये जाने वाले नाला निर्माण व नाले की साफ सफाई की खोल की पोल खोल कर रख दी. बारिश के बाद शहर के सदर रोड में पोस्ट ऑफिस चौक से स्टेशन चौक तक, ज्योति मोड़ से पुरानी रेलवे गुमटी तक व हॉस्पिटल रोड में फुलवरिया हाट से रेफरल अस्पताल मोड़ तक व शहर के अन्य सड़कों पर हर तरफ जल जमाव के कारण उक्त सड़को पर लोगों को पैदल क्या बाइक व चार चक्का वाहन से भी चलना मुश्किल हो गया. जल-जमाव से परेशान लोगों ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन जल निकासी के लिए लाखों रुपये की लागत से शहर के सड़कों के किनारे नाला का निर्माण कराती है. नाले की सफाई पर लाखों रुपये खर्च भी करती है. लेकिन जल जमाव की समस्या से शहर वासियों को निजात नहीं मिल रहा है. लोगों ने नप प्रशासन से मांग की है कि बरसात से पूर्व इस समस्या का स्थायी रूप से निदान किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version