कुख्यात अपराधी दिनेश राठौर का भाई जितेंद्र के साथ राकेश गिरफ्तार

जिले के दो कुख्यात अपराधी को गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 6:41 PM

दो कट्टा, चार कारतूस व एक इ रिक्शा भी बरामद, दिनेश राठौर के भाई का भी तीन थाना में रहा है आपराधिक इतिहास, प्रतिनिधि, अररिया. जिले के दो कुख्यात अपराधी को गुप्त सूचना पर एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो कट्टा व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गत 24 व 25 नवंबर की रात्रि में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जिले के कुख्यात अपराधी में शुमार दिनेश राठौर के रिश्ते में आने वाला भाई जो कुख्यात अपराधी है. उक्त अपराधी बौसी थाना क्षेत्र के बिनोदपुर वार्ड 08 निवासी जितेंद्र राठौर पिता शिवलाल राठौर व पलासी थाना क्षेत्र के डकैता मालद्वार निवासी राकेश कुमार साह पिता विमल प्रसाद साह द्वारा बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नीयत से अवैध हथियार के साथ अपने गांव से अररिया जा रहा है. मिली सूचना के आधार पर उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में बौसी थानाध्यक्ष व डीआइयू अररिया की एक संयुक्त टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा काफी सख्ती से वाहन जांच करते हुए बौसी थाना क्षेत्र के विनोदपुर मोड़ से उक्त दोनों कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि जितेंद्र राठौर पूर्व से स्थायी वारंटी रहा है. जितेंद्र राठौर के विरुद्ध कई लूट व हत्या जैसी गंभीर घटनाओं में पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है. इसमें दोनों की गिरफ्तारी के बाद बौसी थाना में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसपी ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक इ-रिक्शा व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि जितेंद्र राठौर का ताराबाड़ी थाना कांड संख्या 48/21, 175/07, बौसी थाना कांड संख्या 58/20, कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 59/21 में आपराधिक इतिहास रहा है. इस छापेमारी व गिरफ्तारी टीम में बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान, सअनि मृत्युंजय कुमार सिंह, सअनि कृष्ण कुमार यादव, पीटीसी/32 नियाज अहमद, पीटीसी/176 संतोष कुमार, डीआइयू शाखा के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक प्रसाद व नागेंद्र कुमार सहित अन्य डीआइयू टीम के साथ सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version