20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइब्रेरियन फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष बने राकेश

छात्र-छात्राओं ने दी बधाई

19- फारबिसगंज. ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह द्वारा पूरे बिहार में संगठन का विस्तार किया गया है. इसमें अररिया के जिला अध्यक्ष के पद पर सुल्तान पोखर फारबिसगंज निवासी राजेश कुमार शर्मा को मनोनीत किया गया है. इसे लेकर लोगों में हर्ष व्याप्त है. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि अररिया जिला में बंद पड़े लाइब्रेरी को खुलवाना समेत 2008 से स्कूल, कॉलेज में लाइब्रेरियन के खाली पदों पर बहाली सुनिश्चित कराना फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है. मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई दी. ——————– उपमुखिया पद पर केदारनाथ सिंह निर्वाचित फोटो-20-अपने समर्थकों के साथ नवनिर्वाचित उपमुखिया. कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर के उप मुखिया का चयन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में विशेष आम सभा आयोजित की गयी. जानकारी देते वरीय उप समाहर्ता अरविंद कुमार ने बताया कि गत दिनों अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की वजह से शंकरपुर पंचायत के उप मुखिया का पद रिक्त पड़ा था. इसे लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें केदारनाथ सिंह निर्विरोध उप मुखिया पद निर्वाचित घोषित किये गये हैं. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, प्रखंड कार्यपालक सहायक अशोक कुमार, जीपीएस नागेश्वर यादव, कार्यपालक सहायक सुभाष कुमार राय, मुखिया रीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गानंद मिश्र, अंजू देवी, सोतीलाल पासवान, संतोष ततमा,चंद्रकला देवी, रीना देवी, मीना देवी, ललिता देवी, नूतन देवी, सदानंद सरदार, कृत्यानंद सिंह, संजय राम, मोनू कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें