23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन आज

पर्व को लेकर बाजार में चहल-पहल

फोटो:-7- राखी से सजी दुकानें प्रतिनिधि, फारबिसगंज भाई-बहन के स्नेह को दर्शाने वाला त्योहार रक्षा बंधन सोमवार को मनाया जायेगा. इस दिन बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं. भाई उनकी रक्षा का वचन देने के साथ गिफ्ट भी देते हैं. आज के दौर में राखी बांधने के साथ ही अपने फेसबुक, व्हाट्सएप पर राखी का स्टेटस लगाकर व मैसेज भेजकर भी एक-दूसरे को स्पेशल फील करा सकते हैं. इस त्योहार को लेकर भले ही दो सप्ताह पहले ही दुकानों पर राखियां सज चुकी थीं पर बाजारों में असल रौनक अब देखने को मिल रही है. रविवार को बहनें ने राखियां की खरीदारी की. बाजार में दुकानें फैंसी राखियों, गिफ्ट आइटम से सज गई है. बिग ब्रदर, वखरा स्वैग शब्द लिखी राखियां हैं खास रक्षा बंधन के त्योहार पर हर बार राखियों का कोई न कोई नया ट्रेंड व डिजाइन जरूर आता है. . ——————————————– भाई- बहन के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षा बंधन आज फोटो-8- कुआड़ी में राखी से सजी दुकान. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा भाई बहन का अटूट रिश्ते का प्रतीक पर्व रक्षा बंधन को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है. वहीं रक्षा बंधन को लेकर प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित कुआड़ी बाजार, कपरफोरा, मेंहदीपुर, पगडेरा, सोनामनी गोदाम, हत्ता चौक सहित अन्य चौक चौराहे पर जहां राखी से सजी दुकान आकर्षण का केंद्र बना रहा.दूसरी तरफ मिठाइयों से सजी दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इधर सावन माह के पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाने वाला पर्व रक्षा बंधन को लेकर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने की तैयारी में जुटी रही. भाई भी बहन को उपहार देने को लेकर खासा तैयारी करतीं दिखीं. शुभ मुहूर्त के अनुसार सोमवार को अपराह्न एक बजे के बाद ही राखी बांधने को लेकर शुभ मुहूर्त है. भाई बहन के अटूट बंधन को जीवंत रूप देने को लेकर बहनें पूर्व से ही दूर दराज में रह रहे भाई को रक्षा बंधन में घर आने को लेकर प्रेरित करती रही हैं. रक्षा बंधन में भाई अपने बहन को विश्वास दिलाता है कि सुख हो या दुःख हर परिस्थिति में बहन के साथ एक दूसरे का पूरक बनकर रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें