नेपाल में विश्व जनजाति दिवस पर निकाली रैली
रैली में शामिल लोगों में दिखा उत्साह
फोटो-8- रैली में शामिल जनजाति महिलाएं. प्रतिनिधि, जोगबनी 30वें विश्व मूल निवासी दिवस के उपलक्ष्य में विराटनगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. नेपाली जनजातीय जनजाति महासंघ ने विराटनगर नगर समिति के सहयोग से शनिवार को विराटनगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर 30वां विश्व आदिवासी जनजाति दिवस मनाया. विराटनगर महानगर के अंतर्गत 18 जातीय समुदायों ने अपनी जातीय वेशभूषा धारण कर एक झांकी के साथ विराटनगर के नगरपालिका के समीप एकत्र हुए. जहां से रैली निकाली गयी. रैली के बाद आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विश्व के आदिवासी जनजातियों की एकता, ज्ञान, भाषा, वेशभूषा, संस्कृति व परंपरा की रक्षा करने की जरूरत पर बल दिया. मालूम हो कि संयुक्त राष्ट्र ने 09 अगस्त 1994 को विश्व मूलनिवासी दिवस मनाना शुरू किया था. तब से आदिवासी हर वर्ष इस दिन को मनाते आ रहे हैं. ————– कब्रिस्तान घेराबंदी में अनियमितता, मुख्यमंत्री को दिया आवेदन फोटो-9- कब्रिस्तान घेराबंदी में लोकल बालू का प्रयोग. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 में संवेदक के द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य कराया जा रहा है. जिस निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. अनियमितता मामले को लेकर नरपतगंज नगर पंचायत के राजगंज निवासी अब्दुल माजिद ने विभागीय पदाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग किया है. मालूम हो कि 15 दिन पूर्व स्थानीय दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोककर जूनियर इंजीनियर से लेकर अधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए निर्माण कार्य का जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया था. आवेदन में अब्दुल माजिद ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 09 में कब्रिस्तान घेराबंदी का कार्य संवेदक के द्वारा किया जा रहा में जिसमे भारी अनियमितता बरती जा रही है. जबकि संवेदक के द्वारा लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है. वहीं निर्माण स्थल पर बोर्ड तक नही लगाया गया है. मामले को लेकर जूनियर इंजीनियर रंजय कुमार ने बताया कि अनियमितता मामले का जानकारी ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है. मामले में जांच किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है