सिकटी. एसएसबी की 52वीं बटालियन के लेटी कैंप परिसर से असिस्टेंट कमांडेंट संतामान राई के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. यह रैली दो किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए निकाली गयी. नशामुक्ति का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया गया. इस रैली के माध्यम से समाज में फैली नशे की कुप्रथा को समाप्त करने का क्षेत्र के लोगों से आह्वान किया गया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान सभी हाथों में स्लोगन लिखी तख्ती लिए थे. जागरूकता रैली में शामिल एसएसबी जवानों, ग्रामीणों व बच्चों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान विभिन्न स्लोगन के गगनभेदी नारे लगाते हुए लोगों को नशामुक्त समाज बनाने की अपील कर रहे थे. वहीं रैली के सफल संचालन के बाद ग्रामीणों के साथ एसएसबी जवानों ने नशामुक्त समाज निर्माण की शपथ ली. इस मौके पर एसएसबी अधिकारी संतामान राई ने नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करना है. इसके अंतर्गत सेमिनार, प्रश्नोतरी, पौधरोपण, नुक्कड़ नाटक, ग्रामीण स्तर पर बैठक सहित कई कार्यक्रम पखवाड़ा के तहत आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है