मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष बने रमेश मल्लाह

प्रखंडवासियों में हर्ष का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 8:34 PM

-3- प्रतिनिधि, भरगामा प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड को 32 साल बाद संगठनकर्ता अध्यक्ष मिला. जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जयनगर निवासी रमेश मल्लाह को इस पद पर मनोनीत किया गया है. बीसीओ जयशंकर झा ने बताया कि यह पद तीन दशक से रिक्त था. जिससे मछली पालन व्यवसाय प्रभावित हो रहा था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मत्स्य पालन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है. कहा भरगामा प्रखंड में यह पद विगत 32 वर्ष से रिक्त था. रमेश मल्लाह को संगठनकर्ता अध्यक्ष बनने से प्रखंडवासियों में हर्ष का माहौल है. रमेश मल्लाह को बधाई देने वालों में पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव, जिप सदस्य किरण देवी, पैक्स अध्यक्ष पंकज यादव, समाजसेवी ओमप्रकाश मेहता सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version