रामकृपाल यादव ने किया रोड शो

प्रदीप सिंह के लिए मांगा वोट

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:04 PM

नरपतगंज. अररिया में होने वाले तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेताओं ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव नरपतगंज पहुंचकर रोड शो किया. कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टर से नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान में पहुंचे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ नरपतगंज बाजार होते हुए अचरा, लक्ष्मीपुर चौक फुलकाहा बाजार, मानिकपुर होते हुए नरपतगंज पहुंचे. इस दौरान लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए कहा कि तीसरी बार पुनः मोदी की सरकार बनने जा रही है. इस बार जनता ने मन बना लिया है कि 400 पार के नारे के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे. वहीं नरपतगंज बाजार में भाजपा नेता धीरेंद्र यादव के घर-घर रुक कर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा नेता रामकृपाल यादव समेत विधायक जयप्रकाश यादव, भाजपा नेता धीरेंद्र यादव, विजय यादव , उमेश पासवान, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, बुलबुल यादव, उमेश राणा, बबलू यादव, अनंत सिंह, रंधीर सिंह, प्रमोद यादव, विश्वविजय उर्फ बबलू यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

स्टेटिक निगरानी दल ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

फारबिसगंज.

लोकसभा चुनाव 2024 के तृतीय चरण में आगामी 07 मई को अररिया संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराये जाने को ले कर जिला प्रशासन द्वारा गठित स्टेटिक निगरानी दल ने रविवार को शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन रूप से तलाशी ली गयी. यही नहीं उड़नदस्ता टीम ने भी जगह-जगह बनाये गये चेक पोस्ट पर पहुंच कर जांच की. इसी क्रम में फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग एसएच 77 व फारबिसगंज-अररिया- नरपतगंज मुख्य मार्ग एनएच 27 पर फारबिसगंज के रामपुर ओवर ब्रिज के चांद मार्केट के समीप बनाये गये चेक पोस्ट पर तैनात स्टेटिक निगरानी दल के दंडाधिकारी अनुज कुमार निराला व पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों में अनि राम प्रकाश प्रसाद, हवलदार गौतम पासवान, अवधेश कुमार शर्मा, पप्पू कुमार के द्वारा गहन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

पेंटिंग के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

फारबिसगंज.

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अररिया संसदीय क्षेत्र में तृतीय चरण में आगामी 07 मई को होने वाले मतदान के दौरान अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करें व मतदान प्रतिशत बढ़े इसको लेकर फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज के बीएड प्रभाग के कला के शिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में बीएड प्रभाग के छात्र छात्राएं अपने कला को प्रदर्शित करते हुए पेंटिंग बना कर आम मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व को समझाने व मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं. जिसकी लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. फारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभाग के कला के शिक्षक राजेश कुमार व छात्र-छात्राओं में सोनी गुप्ता, अनुज कुमार, श्रावणी डे, रिद्धि दास, सोनू साह, सुब्रत कुमार, अमीषा तेजस्वी सहित अन्य ने अपने पेंटिंग के माध्यम से “पहले मतदान फिर जलपान ” व “आम जन को मतदान करते हुए ” दीवार पर दिखाया गया. कला के शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने व मतदाता जागरूकता को लेकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था. मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वे स्वयं बीएड प्रभाग के छात्र-छात्राओं ने साथ मिल कर पेंटिंग के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version