लोगों का हो रहा शोषण परवाहा. रानीगंज बाजार में अवैध पैथलोजी, अल्ट्रासाउंड, अवैध क्लिनिक की भरमार हो गयी है. यहां गांव घर के भोले भाले लोगों को इलाज के बदले मौत की दवा मिल रही है. खास बात यह है कि रानीगंज में इस तरह के अमान्य पैथलॉजी, अल्ट्रासाउंड की संख्या में कमी के जगह वृद्धि देखी जा रही है. भोले- भाले लोगों को बिचौलिये के माध्यम से ऐसे जांच घर में ले जाया जाता है. जहां जांच के नाम पर मोटी रकम की वसूली की जाती है. लेकिन जांच क्या होता है, यह तो भगवान हीं बता सकते हैं. कई बार इन अमान्य पैथलोजी, अल्ट्रासाउंड के खिलाफ छापेमारी हुई लेकिन छापेमारी से पहले हीं संचालक अपना सारा यंत्र को उठाकर किसी दूसरे जगह लेकर चले जाते हैं. जिस कारण छापेमारी टीम को भी बैरंग वापस लौटनी पड़ती है. खैर जो भी हो देखने वाली बात यह होगी कि इस अमान्य पैथलोजी, अल्ट्रासाउंड, क्लिनिक आदि पर लगाम लगाने में विभागीय प्रशासन कब तक सफल हो पाते हैं व सरकार के अवैध अल्ट्रासाउंड, पैथलोजी आदि पर कार्रवाई की मुहिम को कब सफल कर पाते हैं. इधर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ रोहित कुमार ने बताया कि जल्द इन अवैध अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी आदि के खिलाफ छापेमारी की जायेगी और कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है