रानीगंज के मजदूर की पंजाब में मौत
परिजनों में मचा कोहराम
49-प्रतिनिधि, परवाहा
रानीगंज थाना क्षेत्र के कविलासा वार्ड संख्या 15 निवासी एक मजदूर का शव पंजाब के भोगपुर जिला के टांडा स्टेशन के रेलवे ट्रेक के किनारे सोमवार की संध्या चार बजे मिला. शव मिलने के बाद जीआरपी के द्वारा उक्त शव को अपने कब्जे में लिया गया व सिनाख्त के लिए रखा गया. शव रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज नगर पंचायत के कविलासा वार्ड संख्या 15 निवासी आशीष यादव उम्र लगभग 19 वर्ष पिता परमेश्वर यादव के रूप में पहचान हुई है. मृतक आशीष लगभग दो माह पूर्व मजदूरी करने के लिए पंजाब के टांडा गया हुआ था. मृतक आशीष के साथ काम करने वाले मजदूर ने बताया कि आशीष की हत्या की गयी है. घटना के बाद से मृतक आशीष के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है.————
ब्रजवासी की जीत शिक्षकों की एकता की जीत
अररिया. तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव में शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी की ऐतिहासिक जीत पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, जिला इकाई अररिया की ओर से शिक्षक नेता ब्रजवासी की ऐतिहासिक जीत की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी. संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने इस जीत को शिक्षकों के संघर्ष व उनकी एकजुटता का प्रतीक बताया. जिलाध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बंशीधर ब्रजवासी हमेशा से शिक्षकों के अधिकारों व गरिमा के लिए मुखर रहे हैं. अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के तुगलकी फरमान के खिलाफ उनकी दृढ़ता व मुखर विरोध ने उन्हें शिक्षकों के बीच प्रेरणा का स्रोत बना दिया. इस कारण उन्हें अपने पद से बर्खास्त भी किया गया. लेकिन उन्होंने कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया. संघ ने उम्मीद जतायी कि बंशीधर ब्रजवासी अपनी नई जिम्मेदारी में भी शिक्षकों व स्नातक वर्ग के लिए समर्पित रहेंगे. उनकी यह जीत शिक्षकों के हितों व शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए नये अवसर लेकर आयेगी. बधाई देने वालों में जिला महासचिव आशिकुर्रहमान, जिला कोषाध्यक्ष मगफूर आलम, वरीय उपाध्यक्ष इमरान आलम, जिला प्रवक्ता नरसिंह नाथ मंडल, जिला सचिव नवीन ठाकुर, संयोजक रौशन कुमार रंजन, उपाध्यक्ष शहजाद आलम, शम्स रेजा, चित्तरंजन यादव, मधु कुमारी, स्वर्ण सुमन, शाहीद अनवर, विकास कुमार, पवन पासवान, गोपाल पासवान राज्य प्रतिनिधि मो माजुद्दीन शिक्षक नेता वजहूल कमर, निर्भय केशरी, परवेज आलम, अजय कुमार, अरबिंद कुमार, अबू तालिब आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है