रानीगंज पुलिस ने सुपौल के साइबर फ्रॉड को किया गिरफ्तार
सोमावर को रानीगंज मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रामपुर वार्ड पांच निवासी सैफअली राशि निकासी करने गया था.
परवाहा. सोमावर को रानीगंज मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रामपुर वार्ड पांच निवासी सैफअली राशि निकासी करने गया था. इस क्रम में एक युवक द्वारा उसका एटीएम को बदलने का प्रयास किया गया. इस बाबत सैफअली के द्वारा मौजूद लोगों के सहयोग से एटीएम की हेराफेरी करने वाले युवक को धर-दबौच कर रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया. इधर रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार साइबर फ्रॉड आरोपी की जानकारी देते बताया कि आरोपित सुपौल जिले के परसागढ़ी निवासी ऋषिकेश सिंह है. आवश्यक पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. ——– किराना जनरल स्टोर दुकान में चोरी, मामला दर्ज पलासी. पलासी थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी फूलो देवी ने किराना जनरल स्टोर दुकान से करीब एक लाख का सामान चोरी करने का कथित आरोप लगाते हुए दो लोगों के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अर्जुन चौधरी गांव हसनपुर व भास्कर झा गांव सोहागपुर को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना बीते 14 दिसंबर की बतायी जाती है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि हसनपुर चौक स्थित किराना जनरल स्टोर दुकान चलाती हूं. हर दिन की भांति 14 दिसंबर को रात्रि दुकान बंद कर घर आ गयी. 15 दिसंबर को जब 12 बजे दिन दुकान खोलने गयी तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. दुकान से करीब एक लाख का सामान गायब है. दुकान से फ्रिज भी गायब है. इससे पूर्व 13 दिसंबर को मेरे पुत्र संतोष मांझी को अर्जुन चौधरी व भास्कर झा ने कहा था कि तुम्हारी मां के दुकान में चोरी करवा देंगे. आवेदन में पीड़िता ने दावा किया है कि दोनों मिलकर मेरे दुकान में चोरी की है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. ——— एक अभियुक्त गिरफ्तार पलासी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार किया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश कुमार गांव गंगोर जिला मधुबनी के निवासी हैं. जो पलासी थाना कांड 244 /21 के नामजद अभियुक्त हैं. जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है