आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारीप्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नरपतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लोग भी अचंभित हैं. घटना के बाद पीड़िता बच्ची को लेकर उसके परिजन नरपतगंज थाना पहुंचे महिला पुलिस पदाधिकारी को मामले से अवगत करते हुए पड़ोस के ही एक युवक को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद से नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है. लेकिन सोमवार की शाम तक आरोपित युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया कि रविवार को नौ वर्षीय मासूम बच्ची अपने घर के आगे खेल रही थी. इसी बीच पड़ोस के ही एक 19 वर्षीय युवक ने बहला फुसलाकर अपने घर ले गया. जहां दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद बच्ची के चिल्लाने की आवाज पर जब लोग पहुंचे तो बच्ची ने घटना की जानकारी परिजन को दी. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
डकैती कांड के आरोपित गिरफ्तार
परवाहा. बीते वर्ष 17 अक्तूबर को कालाबलुआ वार्ड संख्या 11 निवासी व्यवसायी रिंकू नायक के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था. इस बाबत पीड़ित व्यवसायी रिंकू नायक के फर्द बयान पर रानीगंज थाना कांड संख्या 367/23 दर्ज किया गया था. मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रानीगंज पुलिस ने रविवार की रात्रि गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित कालाबलुआ निवासी नौशाद साह बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है