पंचायत ने दिव्यांग महिला की आबरू की कीमत लगायी 5100 रुपये
rape with a disorder girl
रानीगंज थाना क्षेत्र में दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म, थाना में दिया आवेदन प्रतिनिधि,परवाहा (अररिया) रानीगंज थाना क्षेत्र के एक वार्ड में बीते सोमवार को एक दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दिव्यांग महिला के भाई ने बताया कि घटना के बाद हमलोग थाना आ रहे थे, लेकिन कुछ लोग मामले को लेकर थाना नहीं आने दे रहे थे. पंचायत में ही मामले को रफा-दफा करने की बात कर रहे थे. बमबम कुमार शर्मा को इस जुर्म के एवज में 5100 रुपये पंचों द्वारा जुर्माना किये जाने की बात कही. इस बाबत पीड़ित दिव्यांग महिला की मां ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि दिव्यांग महिला के परिजन बौसी थाना क्षेत्र अपने रिश्तेदार के यहां समधी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिये गयी हुई थी. इसी बीच घर में अकेली पाकर बमबम कुमार शर्मा ने दिव्यांग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जब हमलोग घर पहुंचे तो मेरी दिव्यांग बेटी रो रही थी, पूछने पर इशारे में बताया कि मेरे साथ बमबम कुमार शर्मा ने गलत काम किया है. जिसके बाद गांव में पंचायत भी हुई, लेकिन पंचायत में बमबम कुमार शर्मा ने घटना से इंकार किया. जिसके बाद बमबम के कुछ परिजनों ने मामले को लेकर थाना नहीं जाने का धमकी दी. इधर मामला संज्ञान में आते ही अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, दारोगा नीतू कुमारी सहित पुलिस बल बुधवार को पीड़ित का घर पहुंचकर मामले का छानबीन की. मामले की आगे की कार्रवाई करने की बात थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कही.