भरगामा. विभागीय आदेशानुसार भरगामा अंचल क्षेत्र के सभी पंचायत में 15 जून तक खानापूरी पूर्ण करना सुनिश्चित किया गया है. इसको लेकर सभी सर्वेयर अपने-अपने पंचायत में लगातार शिविर लगा रहे हैं. जबकि शिविर में काफी कम संख्या में रैयत पहुंच रहे हैं. जिस कारण से सर्वेयर की परेशानी काफी बढ़ गई है. हालांकि रैयत के सुविधा के लिए अलग-अलग पंचायत में सर्वेयर को नियुक्त किया गया है. इस मामले को लेकर कानूनगो विमलेश कुमार ने अंचल के सभी रैयतों से अपील करते हुए कहा बीरनगर थाना नंबर 111/1 व बिषहरिया थाना नंबर 118/1 में 15 जून तक खानापूरी पूर्ण करना है. रैयत अपना कागजात जल्द से जल्द अमीन को देकर अपने भूमि का सर्वे करा लें. उन्होंने रैयत के जानकारी के लिए बताया मौजा बीरनगर चादर संख्या -1 और 3 में मो. कलीम , चादर संख्या -2 में कैसर अली, चादर संख्या -4 में रविशंकर भारती व मौजा बिषहरिया के चादर संख्या- 1 में संजीव कुमार गुप्ता, चादर संख्या -2 में राजनंदन राम चादर संख्या -3 में बनवारी साह से संपर्क कर अपने भूमि का सर्वे कराना सुनिश्चित की जाये. कहा शिविर में रैयत कम संख्या में अपने भूमि पर आ रहे हैं जिससे समय पर लक्ष्य पुरा करने में समस्या उत्पन्न हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है