फोटो-13-कंबल वितरण करते रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा_
प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के सोनापुर स्थित पंचायत भवन में रविवार को पंचायत के प्रत्येक वार्ड से चयनित वृद्धजनों के बीच कंबल व तिरपाल का वितरण किया. रेड क्रॉस सोसाइटी अररिया के संयुक्त सचिव सरवर आलम ने बताया कि पूर्व में ही कमलदाहा पंचायत के मुखिया मो फिरोज आलम को प्रत्येक वार्ड से वैसे वृद्ध पुरुष या महिला जो जरूरतमंद हैं कि सूची तैयार करने को कहा गया था. प्रत्येक वार्ड से चयनित वृद्धजनों में शामिल 60 लाभार्थी को कंबल तो 60 लाभार्थी के बीच तिरपाल का वितरण किया गया है. वहीं जानकारी देते मुखिया मो फिरोज आलम ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी के निर्देश पर वार्ड वार तैयार जरूरतमंद वृद्धजनों के बीच कंबल व त्रिपाल का वितरण किया गया है. मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा प्रभारी विश्वनाथ भगत, प्रधान लिपिक उमेश चौधरी, सदस्य नीरज कुमार गुप्ता, उप मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह, नंदकिशोर मंडल, मो नौशाद आलम, मो इमरान, विनेश मंडल, उमेश विश्वास, मो अब्दुल, मो सोहरम, मो शाहनवाज सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.स्वच्छता को लेकर बैठक
कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय में शनिवार की संध्या लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ नेहा कुमारी ने की. बीडीओ ने बताया कि बैठक में पंचायतों में संचालित स्वच्छता कार्यों की अद्यतन जानकारी ली है. इसके साथ ही बैठक में वे सभी पंचायत जहां स्वच्छता कार्य संचालित किया जा रहा है. वैसे पंचायतों में यूजर चार्ज वसूली नियमित रूप से करने, प्रत्येक वार्ड की साफ सफाई सुचारू रूप से संचालित करने, प्राप्त कचरा को डबल्यूपीयू में संग्रहित करने को लेकर चर्चा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है