एमपीएल टू के लिए खिलाड़ियों व फ्रेंचाइजी का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संपन्न

फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 7:09 PM

फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा द्वारा आयोजित आगामी मारवाड़ी प्रीमियर लीग एमपीएल टू के लिए खिलाड़ियों व फ्रेंचाइजी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक समाप्त हो गई है. 04 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया संपन्न हुआ. जिसमें कुल 102 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है. जबकि फ्रेंचाइजी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक संपन्न हुआ. जिसमें कुल 06 फ्रेंचाइजी ने क्रमशः रोहन धनावत व अमन बैद टीम फ्रेंड्स इलेवन ने, आनंद अग्रवाल व निशात गोयल व हरीश अग्रवाल टीम शाइनिंग स्टार इलेवन ने ⁠ऋषव बैद, मोहित बैद व शुभम फिटकारीवाला टीम विक्ट्री वाइपर्स ने ⁠संदीप डाबरीवाला टीम -अल्फा फोर्ब्स ने पवन अग्रवाल व उमंग अग्रवाल (टीम ब्लैक कैट्स ने सौरव दूगड़ टीम सन हार्ट इलेवन ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया. एमपीएल टू कमिटी के सचिव कुणाल केडिया ने बताया कि एमपीएल सीजन वन की सफल आयोजन के बाद समाज के सभी बंधुओं में सीजन टू को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. एमपीएल टू आगामी 17 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च 2025 तक समाप्त होगा. ————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version