20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स में अस्वीकृत आवेदन जांच में सही पाये गये, डीएम को सौंपी रिपोर्ट

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गैयारी पैक्स में मनमाने तरीके से ऑनलाइन अस्वीकृत आवेदन की जांच करने के लिए अधिकारी को भेजा गया.

अररिया. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गैयारी पैक्स में मनमाने तरीके से ऑनलाइन अस्वीकृत आवेदन की जांच करने के लिए अधिकारी को भेजा गया. इस दौरान सहकारिता विभाग के वरीय पदाधिकारी (एआर) व सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी बीसीइओ द्वारा गैयारी पैक्स में जांच करने 03 बजे गैयारी पंचायत भवन पहुंचे. जहां सभी अस्वीकृत आवेदन की जांच करने के बाद सभी आवेदनकर्ता के समक्ष उनका दस्तावेज जांच करने के बाद पाया गया कि सभी आवेदनकर्ता द्वारा अपने मूल दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन किया गया था. साथ ही सभी अस्वीकृत आवेदन को वेरिफाइ करने के बाद उसे सही पाया गया था. जो वर्तमान अध्यक्ष अली रेजा द्वारा अस्वीकार कर दिया गया था. साथ ही जांच के दौरान मौजूद अधिकारी के द्वारा वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को पूर्व सूचना के साथ बार-बार कॉल किया गया. लेकिन उन्होंने पदाधिकारियों के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करायी. वहीं गैयारी पैक्स पंचायत के आवेदनकर्ताओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा है कि सभी आवेदनकर्ताओं का नाम गैयारी पैक्स के वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए. आगामी 25 अक्टूबर के अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशन से पहले नाम जोड़ने व इस बार वोट देने व चुनाव लड़ने का अधिकार मुहैया कराया जाए. साथ ही दोषी पर कार्रवाई हो. वहीं सहकारिता विभाग के अधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने की बातें कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें