14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन

अधिवेशन काफी संख्या में छात्र-छात्राएं लेंगे भाग

प्रतिनिधि, फारबिसगंज

अभाविप इकाई फारबिसगंज के द्वारा फारबिसगंज महाविद्यालय में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया में आगामी 29, 30, 31 दिसंबर को आयोजित होने वाले 66 वें प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया. आगामी 29 से 31 दिसंबर को पूर्णिया में तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर परिषद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. इस अवसर पर विभाग सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि एबीवीपी ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो कि हर वर्ष प्रांत अधिवेशन का आयोजन करता है. अधिवेशन में उत्तर बिहार प्रांत के 36 सांगठनिक जिलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवम साह, नगर मंत्री कृतिक आर्य, कॉलेज मंत्री प्रिंस कश्यप, शैलेश कुमार, प्रधानाचार्य पवन कुमार मल्लिक सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे.

———

सीआरपीएफ के डीआइजी का अभिनंदन

:44- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

स्थानीय संस्था पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब ने प्लस टू द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में क्लब के अध्यक्ष लेखक व बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व बिनोद कुमार तिवारी के सफल संचालन में एक समारोह का आयोजन कर फारबिसगंज निवासी संजीव रंजन का सीआरपीएफ के डीआइजी बनने पर उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर मौजूद संस्था से जुड़े साहित्यकारों, कवियों व गणमान्य लोगों ने संजीव रंजन को बुके भेंट कर व माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर अपने बारे में बोलते हुए डीआइजी संजीव रंजन ने बताया कि वे फारबिसगंज प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी हैं. वे 1994 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त हुए थे. इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवनारायण चौधरी, हरिशंकर झा, अरविंद ठाकुर, सुनील दास, रामजी मिश्र, सुरेंद्र प्रसाद मंडल, अमिताभ पांडेय, प्रमोद कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें