अररिया. अररिया के नामचीन इल्मी शख्सियत व इस्लामिक स्कॉलर मदरसा इस्लामिया यतीम खाना अररिया के प्रिंसिपल मौलाना शाहिद आदिल कासमी की लिखी गयी दो किताब का विमोचन सात नवंबर को अररिया के एक होटल में होगा. दोनों किताब गश्त दर गश्त व बामों दर उर्दू में लिखी गयी है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुल्क के नामचीन इल्मी शख्शियत व लेखक शामिल होंगे. इसमें प्रो सफदर इमाम कादरी, हक्कानियुल कासमी, मो मुश्ताक अहमद नूरी, डॉक्टर नूरूल इस्लाम, जमशेद आदिल अलीग, डॉक्टर नुमान कैसर, आरिफ इकबाल के अलावा दर्जनों लेखक व अफसाना निगार शामिल होंगे. मौके पर मदरसा के उस्ताद मौलाना मुफ्ती इनामुल बारी कासमी, मदरसा के सदर नौशाद आलम भी मौजूद थे. विदित हो कि दोनों किताबों के लेखक मौलाना शाहिद आदिल इससे पहले भी कई किताब लिख चुके हैं. मदरसा के उस्ताद मुफ्ती इनामुल बारी कासमी ने कहा कि मौलाना शाहिद आदिल शुरू से पढ़ने लिखने के शौकीन रहे हैं, उनकी दोनों पुस्तक काफी बेहतर है, जिससे उनकी बेहतरीन लेखनी का पता चलता है, अररिया की भूमि साहित्य के क्षेत्र में काफी उर्वर रही है. यह महान कहानीकार कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु व ईसा फरताब व आलोचक हक्कानियुल कासमी की धरती है. यहां एक से एक बढ़कर लेखक, कहानीकार, शायर पैदा हुए हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है