हटा लें अतिक्रमण, नहीं तो कार्रवाई

निरीक्षण के दौरान दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:13 PM

सुंदरनाथ धाम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण 32-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय से बारी-बारी से अधिकारियों की कई टीम सुंदरनाथ धाम पहुंची. बिजली विभाग की टीम ने बिजली व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक कार्य आरंभ कर दिया है. वहीं भवन निर्माण विभाग के अधिकारी धाम से पश्चिम खाली भूमि पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. पीएचइडी विभाग के अधिकारियों ने अपर समाहर्ता लोक शिकायत अजय कुमार ठाकुर, अररिया एसडीएम अनिकेत कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार, डीसीएलआर प्रतीक, एएसपी रामपुकार सिंह, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, बीडीओ नेहा कुमारी, सीआइ, अंचल अमीन, मनरेगा पीओ सतीश कुमार सिंह, जेई ललित कुमार ने कई घंटे तक धाम के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. इधर अधिकारियों की टीम ने हेलीपैड स्थल से सुंदरनाथ धाम के पूरब आरसीसी पुल तक सड़क के दोनों किनारे का अतिक्रमण किये दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण को खाली करने का निर्देश दिया. एसडीएम व एएसपी ने दुकानदारों को कड़े शब्दों में कहा कि यदि वे लोग सड़क से अतिक्रमण नहीं हटायेंगे तो बुलडोजर से खाली कराया जायेगा. यही नहीं अतिक्रमण में शामिल संबंधित दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, मुखिया प्रतिनिधि महेश साह, महंत सिंहेश्वर गिरी, सुंदरी मठ न्यास समिति के विजय केशरी, एचके सिंह, रामदेव सरदार व भानू सिंह, किशोर सिंह, संजय दास, नयन भगत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version