15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में गिरे नाव के टुकड़ों को जल्द निकालें

कनीय पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

डीएम ने पंचायत सरकार भवन किरकिचिया का किया निरीक्षण डीएम ने निरीक्षण के क्रम में कनीय पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश 12- प्रतिनिधि, फारबिसगंज डीएम अनिल कुमार जिला के अन्य कई विभागों के कनीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को प्रखंड के किरकिचिया पंचायत में स्थित पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने पंचायत सरकार भवन के परिसर में स्थित तालाब के चारों तरफ भ्रमण कर तालाब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मौजूद जीविका दीदी से तालाब में डाले गये मछली के संदर्भ में जानकारी ली. इस मौके पर जीविका दीदियों ने डीएम को बताया कि तालाब में 25 सौ मछली का जीरा डाला है. लेकिन तालाब में नाव का टुकड़ा के गिरे होने से परेशानी हो रही है. जीविका दीदियों की बातों को सुनने के बाद डीएम ने मौजूद कनीय पदाधिकारियों को तालाब में गिरे नाव के टुकड़ों को निकलवाने का निर्देश दिया. पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने के बाद डीएम कनीय पदाधिकारियों के साथ किरकिचिया पंचायत के कटहारा में स्थित प्राथमिक विद्यालय कटहारा व उसी परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंच कर विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के पंचायत सरकार भवन व विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर एसडीओ शैलेजा पांडे, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, डीइओ संजय कुमार, डीसीएलआर अमित कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर, बीडीओ संजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, नगर पार्षद ईरशाद सिद्दीकी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें