एजेंसी से हटाकर विभाग में करें समायोजित

मांगों को लेकर मानव बल ने की आम बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:07 PM

प्रतिनिधि, बथनाहा बथनाहा पावर ग्रिड परिसर में शुक्रवार को बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्क्स यूनियन के बैनर तले मानव बल की एक आम बैठक आयोजित की गयी. जिसमें यूनियन के उप महामंत्री असलम इराकी, शारिक असीर जूनियर इंजीनियर सहित अन्य मानव बालों की उपस्थिति थे. यह बैठक 15 सूत्री मांगों को लेकर आयोजित की गयी. साथ ही संपूर्ण बिहार के मानव बलों द्वारा समर्थित संगठन को व मजबूत बनाने को लेकर यह बैठक आयोजित की गयी. जिसमें विभिन्न पदों का चुनाव भी किया जाना था. इस मौके पर उप महामंत्री असलम इराकी ने बताया कि हम सभी मानव बल को एजेंसी से हटकर विभाग में समायोजित किया जाये. सभी बलों से 30 दोनों का कार्य लिया जाता है. उन्होंने कहा कि मानव बल की बहाली 2013 में हुई थी. लेकिन अब तक 9300 ही वेतन दिया जाता है. इसमें अब तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि मानव बालों को एजेंसी मुक्त किया जाय. यह आंदोलन करीब डेढ़ वर्षो से किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुआ उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लगभग 23 से 26000 मानव बल कार्यरत है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग अविलंब पूरा नहीं किया जायेगा तो आगामी दिनों पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि 25 जून तक हमारी मांग अगर पूरी नहीं हुई तो 26 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी कर्मी चले जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version