22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त कलवर्ट को यथाशीघ्र करें दुरुस्त: डीएम

बाढ़ से बचाव को दिये कई निर्देश

जिलाधिकारी ने टिकूलिया बस्ती का लिया जायजा फोटो-27- प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते डीएम व एसपी. प्रतिनिधि, अररिया जिले में संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है. खासकर जोकीहाट, पलासी, फारबिसगंज व कुर्साकांटा प्रखंड पर विशेष नजर रखी जा रही है. इन क्षेत्रों में जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार के निर्देश के आलोक में लगातार विशेष निगरानी की जा रही है. हालांकि सूचना के अनुसार जिले होकर बहने वाली नदियों के जलस्तर में कमी देखी जा रही है. इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के टिकुलिया बस्ती का जायजा लिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज व संबंधित पदाधिकारी उनके साथ थे. जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को एक क्षतिग्रस्त कलवर्ट को यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ताकि आवागमन में किसी तरह की असुविधा न हो. साथ इसी बस्ती में एक अन्य जगह पर सड़क टूटे हुए स्थल पर यथाशीघ्र मरम्मत कार्य कराने के लिए उन्होंने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. ज्ञात हो कि जिले में कई दिनों से लगातार वर्षा होने के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि लेकर एहतियातन संबंधित प्रखंडों में बाढ़ की सतत निगरानी व नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गयी है. संबंधित अंचल में कटाव संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है. जिला अंतर्गत किसी भी अंचल में बाढ़ को लेकर अगर कोई समस्या हो तो आपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष 06453- 222309 व 9471682459 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें