बार-बार लूटकांड की घटनाएं पुलिस के लिये चैलेंज, उद्भेदन के बाद पुन: घटित हो रही है घटनाएं.
जिले में आये दिन फाइनेंस कर्मी से लूटकांड की घटना घटित हो रही है. स्थानीय पुलिस चार-छह महीने में लूटकांड के उद्भेदन का दावा भी कर रही है.
लूटकांड व छिनतई की बराबर घट रही घटना का चेन आखिर कहां से है जुड़ा, तलाश जरूरी प्रतिनिधि, अररिया जिले में आये दिन फाइनेंस कर्मी से लूटकांड की घटना घटित हो रही है. स्थानीय पुलिस चार-छह महीने में लूटकांड के उद्भेदन का दावा भी कर रही है. साथ ही घटित घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे डाल भी रही है, लेकिन अपराधी के पकड़ में आ जाने के बाद भी छिनतई व लूटकांड की घटनाओं में कोई कमी नहीं हो रही है. हाल के ही छिनतई की घटना पर एक नजर डाला जाये तो रानीगंज, भरगामा, पलासी, फारबिसगंज सहित अररिया मुख्यालय में ऐसी कई घटना घटित हो चुकी है, लेकिन जब अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं तो फाइनेंस कर्मी से लूटकांड या छिनतई की घटना कैसे घटित हो रही है. कहीं ऐसा तो नहीं, वैसे लूटकांड के अपराधी जमानत पर रिहा होकर कुछ माह में बाहर आ रहे हैं. पुनः ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गौरतलब यह भी है कि सलाखों के पीछे जाने वाले अपराधी कारागार में बनाये गये नये दोस्तों के साथ फिर से क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यदि ऐसा है तो अपराधियों का एक बड़ा चेन सिस्टम खड़ा हो रहा है. जिस ओर जिला पुलिस को अपना ध्यान आकर्षित करना बेहद जरूरी है. साथ ही जिला पुलिस से लेकर उनके वरीय पदाधिकारी को यह भी जांच करना बेहद जरूरी है कि जब एसपी की ओर से तमाम फाइनेंस बैंक के मैनेजर को एडवाइजरी जारी है कि आप यदि मोटी रकम कलेक्शन कर किसी क्षेत्र से लौटते हैं तो स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी अवश्य दें. इससे फाइनेंस कर्मी के जान-माल की सुरक्षा स्थानीय पुलिस द्वारा की जा सके. बल्कि इसके इतर, बार-बार पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी की अनदेखी करते हुए खुद को समय-समय पर लुटवा रहे हैं. ——– पुलिस मामले में हर तथ्य पर ध्यान दे रही हैं, जांच के बाद कई तथ्य सामने आते हैं, इसमें अधिकांश मामलों में लूट के तार आसपास से जुटे रहते हैं. बहरहाल, इन तथ्यों के आधार पर भी छानबीन की जायेगी. रामपुकार सिंह, एसडीपीओ अररिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है