सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोश
सड़क जर्जर होने से लोग परेशान
फारबिसगंज. प्रखंड के पूर्वी इलाके का लाइफ लाइन सड़क फारबिसगंज-अम्हारा-मुड़बल्ला सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था. लेकिन पिछले कुछ माह से निर्माण कार्य बंद रहने से लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. पूर्वी इलाके के लोगों का कहना है आगामी विधानसभा चुनाव में सड़क निर्माण मुख्य मुद्दा होगा. जनप्रतिनिधियों द्वारा इस इलाके के लोगों को सिर्फ ठगा जा रहाहै. लगभग 20 करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य होना है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 18 फिट चौड़ा सड़क का निर्माण कार्य होगा. लोकसभा चुनाव से पहले अररिया सांसद प्रदीप सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी ने सड़क का शिलान्यास समारोह आयोजित कर किया था. इस सड़क के बन जाने से फारबिसगंज प्रखंड के पूर्वी हिस्से का संपर्क अनुमंडल मुख्यालय से जुड़ जायेगा. इस सड़क के बन जाने से इस इलाके के लोगों का सपना साकार हो जायेगा. पिछले कुछ दिनों से सड़क का निर्माण कार्य बंद पड़ा है. निर्माण कार्य बंद रहने से इस इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. सड़क के निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर जल्द ही स्थानीय लोगों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया जायेगा. इस मौके पर लोगों ने कहा जानबूझ कर सड़क निर्माण कार्य में देरी किया जा रहा है. विभागीय उदासीनता के कारण लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. इस सड़क का निर्माण कार्य बरसात से पहले नहीं किया गया तो आने वाले दिनों लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है