11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने का शिक्षक व बच्चों ने लिया संकल्प

सुबह आठ बजे स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी

स्वतंत्रता दिवस पर जिले के 30 बेहतर शिक्षक होंगे सम्मानित सुबह आठ बजे स्कूली बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरी फोटो-3-नशा मुक्त भारत अभियान का संकल्प लेते शिक्षक व स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि, अररिया जिला में स्वतंत्रता दिवस समारोह काफी धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है. इस अवसर पर एक ओर जहां प्रशासन तैयारी में जुटा है. वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग भी अपनी तैयारी में लगा हुआ है. स्वतंत्रता दिवस पर सभी स्कूल के बच्चे सुबह आठ बजे प्रभात फेरी निकालेंगे. जिसकी तैयारी में स्कूली बच्चे लगे हुए हैं. वहीं सोमवार को विभिन्न स्कूलों में चेतना सत्र के बाद स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व बच्चों ने आगे हाथ कर नशा मुक्त भारत का संकल्प लिया. एक दूसरे को जाकर इस गंदी व बुरी आदत से बचने के लिए उन्हें जागरूक करेंगे. अररिया प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बारा कामत में स्कूल की प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक व स्कूली बच्चों ने नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर शपथ व संकल्प लिया. दूसरों को भी इस सामाजिक कुरीति से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला के तीस बेहतर शिक्षक को सम्मानित किया जायेगा. जिसके दस पुरुष शिक्षक ,दस महिला शिक्षक व दस प्रधानाध्यापक को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा. जिसके के लिए चयन कमेटी बनाया गया है. —————— मुख्य सचेतक को किया गया सम्मानित फोटो-2-अंग वस्त्र से सम्मानित करते कार्यकर्ता. कुर्साकांटा. सिकटी विधायक सह पार्टी के मुख्य सचेतक विजय कुमार मंडल को सोमवार को निवास स्थान बटराहा में जिप सदस्य आकाश राज ने संयुक्त ने अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. जानकारी देते जिप सदस्य श्री राज ने बताया कि सिकटी भाजपा विधायक को पार्टी में मुख्य सचेतक का पद देकर सीमांचल का मान बढ़ाया है. वहीं विधायक सह मुख्य सचेतक श्री मंडल ने सम्मान को लेकर जिप सदस्य के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, राजकुमार सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां, भाजपा युवा नेता जोशी मंडल, मंडल अध्यक्ष रवींद्र नाथ ठाकुर के साथ नेता कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें