अररिया. 77वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश भर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इससमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. अररिया में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अगुवाई में नगर स्थित सुभाष चौक से तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल हुए. सुभाष चौक से निकली यह तिरंगा यात्रा गीतवास (रानीगंज) मिर्जापुर फारबिसगंज होते नरपतगंज से फारबिसगंज होते हुए सुंदरनाथ धाम होते हुए दुर्गा मंदिर कुर्साकांटा तक गई. लोगों ने जगह-जगह पर तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस यात्रा को सुभाष चौक से प्रारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक तिरंगे की शान को बढ़ाने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तिरंगा यात्रा के जरिए पूरे देश में लोग हर्षोल्लास के साथ आजादी की 77 वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहे हैं. हमें गर्व है कि हम सभी अपने तिरंगे की आन बान व शान बढ़ाने के लिए इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इस मौके पर मैं जिले की जनता से आग्रह करूंगा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों के ऊपर जरूर तिरंगा लहराएं. अपने तिरंगे की धमक पूरे विश्व को दिखाएं. वर्षों की तपस्या व बलिदान के बाद हमें ये आजादी मिली है. हम सभी मिलकर इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है