सेवानिवृत्त शिक्षक को किया सम्मानित
संस्कृत देश की धरोहर
फोटो-23- सेवानिवृत शिक्षक को सम्मानित करते. फारबिसगंज. विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम के दौरान वयोवृद्ध सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक पंडित दीनानाथ तिवारी को पंडित जयप्रकाश भारद्वाज ज्योतिषाचार्य के द्वारा अंगवस्त्र प्रदान कर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से हरिनंदन मेहता, विनोद कुमार तिवारी,मनीष राज, प्रतीक तिवारी बाबा भारद्वाज ने संस्कृत दिवस पर कहा कि संस्कृत देववाणी है अर्थात देवता अपनी अभिव्यक्ति के लिए जिस भाषा का प्रयोग करते हैं वह संस्कृत हीं हैं. संस्कृत में भारतीय संस्कृति की जड़ में समाहित है. संस्कृत से संस्कृति संरक्षित हैं इसमें अपने देश के अतीत की धरोहर है. ————— बाइक की ठोकर से घायल परवाहा. सोमवार की संध्या रानीगंज फारबिसगंज मुख्य पर हसनपुर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने के कारण हसनपुर निवासी बिंदेश्वरी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जहां चिकित्सकों ने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है