भूमि सर्वेक्षण कार्य के लिए हुई समीक्षा बैठक

प्रखंड के पंचायत भवन में एएसओ, मुखिया व स्थानीय ग्रामीण के साथ बैठक आयोजित कर सर्वेक्षण कार्य के लिए जमीन के दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:10 AM

भरगामा. प्रखंड के पंचायत भवन में एएसओ, मुखिया व स्थानीय ग्रामीण के साथ बैठक आयोजित कर सर्वेक्षण कार्य के लिए जमीन के दस्तावेज जल्द उपलब्ध कराने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्राथमिकता से आदिरामपुर पंचायत के भूमि सर्वेक्षण की समीक्षा की गयी. इस समीक्षा में पाया गया कि 6767 नया खेसरा वाले राजस्व मौजों में से रैयतों द्वारा 2012 दस्तावेज जमा किये गये. भूमि सर्वेक्षण मई 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है. एएसओ मनीष कुमार ने बताया जिन मौजों के भूमि सर्वेक्षण का काम पूरा हो चुका है, उन जमीनों के रैयतों को खतियान, नक्शा व नागरिक अधिकार अभिलेख के रूप में जमीन के दस्तावेज दिये जायेंगे. यह दस्तावेज अलग-अलग जमीन का अलग-अलग होगा. इसमें हर एक जमीन यानि खेसरा का नजरी-नक्शा बना रहेगा. साथ ही जमीन का यूनिक नंबर यानि यूएलपीआइएन भी दर्ज रहेगा. अधिकार अभिलेख में रैयत का नाम व पूरा पता, खाता-खेसरा व एकड़ सहित डिसमिल में रकवा, भूमि का प्रकार लिखा होगा. साथ ही संबंधित रैयत का मोबाइल व आधार नंबर दर्ज रहेगा. अधिकार अभिलेख उस जिले के बंदोबस्त पदाधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से जारी किया जायेगा. मौके पर मुखिया विजय कुमार चौपाल, समाजसेवी कन्हैया झा, ललित झा, सच्चिदानंद झा, बेचन झा, सुरेश झा, अमरेंद्र झा व अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version