विधायक ने लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा
दिये कई निर्देश
32-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम का जायजा लेने बुधवार को विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल सुंदरनाथ धाम पहुंचे. जहां विधायक ने कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी से मिलकर तैयारी का जायजा लिया. जानकारी देते विधायक श्री मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगामी 22 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसे लेकर सुंदरनाथ धाम में तैयारी जोर शोर से की जा रही है. विधायक ने बताया कि पहली बार मुख्यमंत्री सुंदरनाथ धाम आ रहे हैं. जिससे अगल बगल के ग्रामीणों के काफी हर्ष है. विधायक ने बताया कि मंदिर का रंगरोगन किया जा रहा है. शिवगंगा की साफ-सफाई अंतिम चरण में है तो वहीं अन्य तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है. मौके पर कुर्साकांटा सीओ आलोक कुमार, सिकटी सीओ मनीष कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष कुआड़ी रौशन कुमार सिंह, सहित मनोज भगत, भानु सिंह, विजय केशरी, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, हरि दास, गिरानंद साह, राजकिशोर सिंह, संजय दास, छोटू साह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है