हूल दिवस पर क्रांतिकारियों को किया याद

आदिवासियों ने धूमधाम से मनाया हूल दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 8:30 PM

सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरसकुंड स्थित गोलावाड़ी के सिद्धू कान्हू गुरु आश्रम में आदिवासी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से हूल क्रांति दिवस मनाया. दिन भर चले इस कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय की महिला पुरुषों ने परंपरागत तरीके से तीर- धनुष, ढोल- नगाड़े आदि बजाने के साथ नाच-गान करते हुए जश्न मनाया. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा के प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन ने हूल क्रांति दिवस पर चर्चा करते हुए कहा कि 1857 में इसी दिन आजादी की लड़ाई में आदिवासी क्रांतिकारियों ने फिरंगियों से लोहा लिया था. यह देश के लिए गौरव की बात है. वहीं पूर्व मुखिया उपेंद्र सोरेन ने भी इस हूल दिवस पर आदिवासी क्रांति कारियों को याद किया व कहा कि आजादी की लड़ाई में देश के लिए शहीद हुए आदिवासी क्रांतकारियों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है. कार्यक्रम मेँ अमर चौधरी, बेटका मुर्मू, बबलू मुर्मू, लुक्खी देवी, उषा देवी, नंदू मुर्मू, संजय मुर्मू, सोमलाल मुर्मू, सुनील हेंब्रम आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version