भाजपा के बढ़त को नहीं तोड़ पायी आरजेडी

26 वें राउंड में 20 हजार 94 मत लाकर प्रदीप कुमार सिंह चुनाव जीते तो कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 11:28 PM

प्रतिनिधि, अररिया. सुबह तय समय सीमा पर मतगणना का कार्य शुरू हो गया था, लेकिन पहले चरण में प्रदीप कुमार सिंह ने 341 वोटों की बढ़त ली. उनका यह बढ़त दूसरे राउंड में यह बढ़त सीधे 16 हजार 499 वोटों की चली गयी. तीसरे राउंड में हालांकि बढ़त घट कर 14 हजार 514 पहुंच गया, लेकिन चौथे चरण में भाजपा की बढ़त 27 हजार 307 की हो गयी. पांचवे चरण में 33 हजार 744, छठ चरण में बढ़त 35 हजार 460 की हो गयी. सातवें चरण में 36 हजार 618, 08 वें चरण में 37 हजार 517, 09 वें चरण में प्रदीप सिंह का बढ़त घटा जो 24 हजार 835 तक पहुंचा. लेकिन 10 वें चरण में 29 हजार 559 तक पहुंच गया, 11 वें चरण में 26 हजार 854 की बढ़त तक पहुंचा. वहीं 12 वें चरण में पुन: 33 हजार 509 तक पहुंच गया. 13 वें चरण में 33 हजार 603 की बढ़त को बनाये रखा. 14 वें चरण में भाजपा की बढ़त घट कर 26 हजार 836 पहुंच गयी. 15 वें चरण में भाजपा की बढ़त घट कर 17 हजार 427 पहुंच गयी. 16 वें चरण में भाजपा की बढ़त थोड़ी बढ़ी ओर वे 19 हजार 719 पर पहुंचे. 17 वें चरण में भाजपा की यह बढ़त पुन: घटी जो 17 हजार 616 पर पहुंची. 18 वें चरण में भाजपा की बढ़त घट कर 15 हजार 401 पर पहुंच गयी, इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं के हौंस तब उड़ने लगे जब भाजपा की यह बढ़त 16 वें राउंड में घट कर 13 हजार 426 पर पहुंच गयी, 17 वें राउंड में भाजपा की बढ़त 17 हजार 616 पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने थोड़ी राहत की सांस ली, वहीं 18 वें राउंड में पुन: भाजपा का यह बढ़त डगमगाते हुसे 15 हजार 401 पर पहुंच गया, 19 वें राउंड में भी बढ़त गिरने का सिलसिला 13 हजार 426 वोट लाकर जारी रहा, 20 वें राउंड में जाकर बढ़त को पुन: 14 हजार 832 वोट लाकर थोड़ी उछाल आयी, वह उछाल 21 वें राउंड में भी 14 हजार 932 वोट लेकर बढ़ी रही, लेकिन 22 वें राउंड में पुन: भाजपा की बढ़त घटकर 13 हजार 955 पर पहुंच गयी, भाजपा खेमे में मायूसी छा गयी, लेकिन पुन: 23 वें राउंड में 22 हजार 592 की बढ़त ने कार्यकर्ताओं के हौंसले का बढ़ाया, 24 वां राउंड में यह बढ़त 28 हजार 606 वोटों तक गयी, जिसमें 25 वें राउंड में 26 हजार 939 वोटों की बढ़त बरकरार रही. अंत में 26 वें राउंड में 20 हजार 94 मत लाकर प्रदीप कुमार सिंह चुनाव जीते तो कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी. प्रत्याशियों को कुछ इस प्रकार मिले मत. उम्मीदवार पार्टी मत मिले. प्रदीप कुमार सिंह भाजपा 600146. शाहनवाज राजद 580052. मो गौशुल आजम बसपा 12690. मो इसमाइल निर्दलीय 7354. जावेद अख्तर निर्दलीय 3041. मुश्ताक आलम निर्दलीय 4899. मोबिनुल हक निर्दलीय 12008. शत्रुघ्न प्रसाद सुमन निर्दलीय 13746. अखिलेश कुमार निर्दलीय 5120. नोटा नोटा 13504

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version