22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के खिलाफ राजद ने किया प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ता

अररिया. शुक्रवार को मुख्यालय स्थित चांदनी चौक पर आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 65 प्रतिशत किये जाने के सरकार के निर्णय को हाईकोर्ट द्वारा निरस्त किये जाने के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान आदेश की पर्ची जलाकर कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जाहिर किया. प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो बसीर उद्दीन ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में जाति जनगणना के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाते हुए पचास प्रतिशत से बढ़ाकर पैंसठ प्रतिशत किया गया था. आरक्षण को लेकर मामला हाई कोर्ट में दायर था. दुर्भाग्यवश हाई कोर्ट ने इस आरक्षण का दायरा 65 प्रतिशत करने के फैसले का निरस्त कर दिया. मो बसीर उद्दीन ने कहा कि बिहार सरकार दलित, महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा विरोधी है. इसी को लेकर आज बिहार के सभी जिला मुख्यालय में कोर्ट के फैसले की प्रति को राजद नेताओं ने अपना विरोध दर्ज किया है. मौके पर राजद नेता अविनाश मंगलम, जिला मीडिया प्रभारी मोहतसिम अख्तर, कमाले हक, तारिक अनवर गुलाब, सिंटू चौधरी, अहसन रेजा, सुशील विश्वास, कमरूल होदा, अनवार आलम, सुखानू, आदिल, राजा, रंजित यादव, शिव नारायण यादव, मंटू यादव, विनोद विक्टर, डेविड सहित अन्य नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें