तेजस्वी के आगमन को लेकर राजद में उत्साह
बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
6-प्रतिनिधि, जोकीहाट पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के जनसंवाद सह कार्यकर्ता दर्शन अभियान को लेकर राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. 18 दिसंबर को टाउन हॉल अररिया में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम से तेजस्वी यादव जुड़ेंगे. इस अभियान में जिला, प्रखंड व पंचायत स्तरीय अध्यक्षों से तेजस्वी रूबरू होंगे. तेजस्वी के आगमन को लेकर जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में शनिवार को सिसौना में विधानसभा के प्रखंड व पंचायत अध्यक्षों की आवश्यक बैठक बुलाई गयी. बैठक में संगठन की मजबूती व सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ जोकीहाट राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान व पलासी राजद प्रखंड हेम नारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया. विधायक ने कहा कि बिहार की जनता जदयू भाजपा के शासन से तंग आ गयी है. परीक्षा के नाम पर प्रश्न पत्र लीक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. सभी परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होना प्रशासनिक लापरवाही की पराकाष्ठा दर्शाता है. महंगाई चरम पर है. किसानों को मक्का बीज, खाद दोगुने कीमत पर लेनी पड़ रही है. राजद के शासनकाल में खाद बीज इतना महंगा नहीं था. इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में राजद को बिहार की मतदाताओं का आशीर्वाद मिलना तय है. झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत से बिहार में महागठबंधन कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की मजबूती के लिए सलाह मशवरा करेंगे. इस मौके पर जोकीहाट प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रब्बानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, पलासी प्रखंड प्रधान महासचिव जनार्दन चौधरी, जोकीहाट नगर पंचायत अध्यक्ष फरहान कौसर उर्फ जुगनू, पूर्व मुखिया मायानंद यादव, सैफुल, मेराज आलम, मुश्ताक आलम, जुबैर आलम, मकतूब आलम, पंचायत समिति फिरोज आलम, सालिम, अब्दुल कुद्दूस, मौलवी अय्यूब, वदूद बौरिया, कासिम, योगेन्द्र यादव, संजय यादव, बब्बू झा, जीवछ यादव, पूर्व समिति गणेश पासवान, अयूब समिति, मौलवी मंजूर आलम, मरगूब, मो जावेद, मसरूल, शमशाद , नौशाद आलम, चांद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है