5-प्रतिनिधि, जोगबनी मंगलवार को राजद नेता डॉ क्रांति कुमर ने नवनिर्मित जोगबनी बस स्टैंड परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं राजद नेता ने सरकार में रहते हुए तेजस्वी यादव द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा की हमारी सरकार बनते ही कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जायेंगी. जिसका सीधा लाभ आमलोगों को मिलेगा. इस मौके पर सौ से अधिक लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर उद्यानंद यादव, अनुज मिश्रा, राजा अली, एस जावेद, रमेश पासवान, ललन पासवान, उमेश पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है