14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद नेता बीजेपी में हुए शामिल

अब भाजपा को करेंगे मजबूत

फोटो:33- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा रविवार की संध्या सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल की मौजूदगी में प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के सोनापुर में राजद नेता विधायक के समक्ष भाजपा में शामिल हुए. विधायक सह मुख्य सचेतक श्री मंडल ने बताया कि श्याम विश्वास पूर्व से भाजपा समर्थक ही थे लेकिन हाल के दिनों में राजद में चले गये थे. श्याम विश्वास अब भाजपा में शामिल होकर सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास को मजबूती प्रदान करेंगे. इस मौके पर प्रो त्रिलोक नाथ झा, दिनेश मंडल, राजकिशोर विश्वास, विधायक प्रतिनिधि संजीत सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष मो शाहजहां, नंदकिशोर मंडल, देवानंद मंडल, उमेश विश्वास, विनेश मंडल, गिरानंद मंडल, रामप्रसाद मंडल, विनोद मंडल, राजेंद्र विश्वास, तेजनारायण मंडल, गुलाब मंडल, ईश्वरचंद विश्वास, धर्मचंद विश्वास, गुणाधर विश्वास सहित दर्जनों लोग शामिल थे. ———- भाजपा ने जारी की सदस्यता अभियान की दूसरी सूची फोटो:34-सदस्यता सूची जारी करते भाजपा जिला अध्यक्ष. प्रतिनिधि, अररिया भाजपा जिला कार्यालय में सक्रिय सदस्यता की दूसरा सूची जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा की अध्यक्षता में जारी किया गया. इस अवसर पर भाजपा के जिला के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय झा, महिला मोर्चा की प्रवक्ता कनकलता झा, मंडल अध्यक्ष कुमुद झा, भाजपा के जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, जिला के महामंत्री प्रताप मंडल, प्रकाश कुमार झा, संतोष कुमार झा, खवासपुर मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आकाश राज, अभिषेक कुमार मिश्रा सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहें. बताया कि सोमवार को 1250 सक्रिय सदस्यों की सूची जारी किया गया व यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा. अररिया जिला का सक्रिय सदस्यता का लक्ष्य 3200 है व जिला अध्यक्ष ने बताया कि लगभग एक हजार सदस्य बन चुके हैं. उनका सूची अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. पार्टी का निर्देश था सोमवार की हर हाल में दूसरी सूची जारी करना है, पार्टी का निर्देश का पालन करते हुए या दूसरा सूची अभी तक जारी किया गया है. ———— विस में विधायक ने मांस फैक्ट्री बंद करने की रखी मांग फोटो:35- विधानसभा में सवाल रखते विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी. फारबिसगंज. बिहार विधानसभा के त्रयोदश (शीतकालीन) सत्र के प्रथम दिवस पर फारबिसगंज विधानसभा में विधायक विद्यासागर केसरी ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को रखा. इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फारबिसगंज विधानसभा के औराही पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 17 के चंद्रदेई माईनर (लघु नहर) 10 आरडी पर पुल निर्माण की मांग रखी गई है. विधानसभा के हलहलिया पंचायत के सुकसेना गांव के मध्य में अवस्थित पशु वधशाला को बंद करने की मांग दुबारा की गयी है. उन्होंने कहा कि रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत के वार्ड 07 शुभंकरपुर के उमानाथ वर्मा के घर से टप्पू टोला (महादलित टोला) के शंभू ऋषिदेव के दुकान तक पक्की सड़क निर्माण की मांग रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें