लोकसभा चुनाव परिणाम की राजद ने की समीक्षा

हार-जीत राजनीति का हिस्सा

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 7:53 PM

अररिया. अररिया लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक जिला राजद कार्यालय में आयोजित की गयी. जिलाध्यक्ष मनीष यादव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने भाग लिया. समीक्षा बैठक में राजद के सभी प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, विभिन्न मंच मोर्चा के अध्यक्ष व जिलास्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में कार्यकर्ताओं ने हार की समीक्षा करते हुए अपने-अपने विचार रखें. मुख्य अतिथि गठबंधन प्रत्याशी व जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि जीत व हार राजनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के मुकाबले इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. राजद प्रत्याशी को आये वोटों में 01 लाख से अधिक मतों की बढ़ोतरी हुई. जो अररिया की महान जनता जनार्दन के आशीर्वाद व महागठबंधन के साथियों के समर्पण व सहयोग से ही संभव हो पाया. उन्होंने विश्वास जताया कि इस हार से सबक लेकर हम अपनी कमियों को दूर करेंगे व पार्टी को संगठनात्मक रूप से और अधिक मजबूत करने पर अपना ध्यान लगायेंगे. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का बेहतरीन प्रदर्शन सुनिश्चित कराया जा सके. उन्होंने विश्वास जाहिर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 06 विधानसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी के जीत का भरोसा जताया. राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि बूथ एजेंट, पंचायत, प्रखंड व जिलास्तरीय अधिकारी सहित तमाम राजद कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास व पार्टी के प्रति समर्पण भाव के कारण हमें लोकसभा चुनाव में आम मतदाताओं का जोरदार समर्थन हासिल हो सका. इसके लिये उन्होंने तमाम पार्टी कार्यकर्ता व मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों की संख्या में हुई बढ़ोतरी क्षेत्र में पार्टी के प्रभाव व समर्थन में हुई वृद्धि का संकेत है. आगामी चुनाव में हमें नि: संदेह इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर जिला प्रधान महासचिव मनोज कुमार विश्वास, हाजी सरवर आलम, सुनील सिंह यादव, अविनाश आनंद, राकेश रोशन, अविनाश मंगलम, जगदीश झा गुड्डू, राम नारायण विश्वास, कमाले हक, टींकू पासवान, सुधीर कुमार यादव, राशिद रुमी, चंदन सिंह यादव, अभिषेक आनंद, मो नसीम, मयंक पासवान, हेम नारायण यादव, मनीष यादव, चंदन यादव, सुशील विश्वास सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version