11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद का राजद कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

कपड़फोरा में किया गया स्वागत

कुर्साकांटा. पूर्व सांसद सह राजद नेता सुकदेव पासवान मंगलवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजद नेता के घर कपड़फोरा पहुंचे. जहां राजद नेता राकेश विश्वास ने पूर्व सांसद का बुके भेंटकर स्वागत किया. पूर्व सांसद ने बताया कि सिकटी प्रखंड के सैदाबाद में गत दिनों आयी भीषण बाढ़ में नदी के कटान से दर्जनों परिवार का घर नदी में समा गया है. पूर्व सांसद ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे जानकारी ली जाएगी कि कटान पीड़ितों को सरकार के स्तर से मुआवजा सहित अन्य लाभ मिला है या नहीं. पूर्व सांसद ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजद नेता व कार्यकर्ताओं से मिल कर पार्टी के उद्देश्य सहित आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष जानकारी दी जा रही है. वहीं राजद नेता राकेश विश्वास ने बताया कि पूर्व सांसद राजद के पुराने नेता व कार्यकर्ताओं से मिलकर उसे पार्टी की रणनीति की जानकारी दी गयी है. मौके पर राजद के चंद्रदेव पासवान, अनिल साह, सूर्यानंद सिंह, विजय सिंह, पन्ना लाल सिंह, भगत सिंह, सरपंच विद्यानंद सिंह, अनिरुद्ध राय, रंजीत सिंह, अखिलेश यादव, सुरेंद्र साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

पूर्व सांसद ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सैदपोखर का लिया जायजा

सिकटी. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पूर्व सांसद सुखदेव पासवान प्रखंड के सैदपोखर पहुंचे व नेपाल से निकल कर भारतीय क्षेत्र में बहने वाली नदी नूना के कटाव से हुई तबाही का जायजा लिया. इस क्रम में वे थोड़ी देर के लिए सैदपोखर निवासी रंजीत पासवान के निवास पर रुके. उन्होंने बताया कि बाढ़ से हुई तबाही को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकार से अविलंब इसके समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने की मांग की है. मौके पर राजद नेता राकेश विश्वास, कृष्ण प्रसाद यादव, टेटन मंडल, विजय सिंह, चंद्रदेव पासवान, सूर्यानंद सिंह, रंजीत पासवान, संपत लाल सिंह, बालेश्वर साह, सिंघेश्वर पासवान थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें