21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण में आई बाधा का हुआ समाधान

विधायक ने किया मामले में हस्तक्षेप

7- प्रतिनिधि, सिकटी

प्रखंड क्षेत्र के रानीपुल से पोखरिया हाट तक जाने वाले निर्माणाधीन सड़क पर विवाद होने व इसके कार्य को बाधित किये जाने की सूचना पर शुक्रवार को स्थानीय विधायक विजय कुमार मंडल पोखरिया हाट पहुंच कर विवाद का समाधान करते हुए मामले का समाधान कर दिया गया. रानीपुल से पोखरिया हाट जाने वाली निर्माणाधीन सड़क जो बिहार सरकार की जमीन होकर गुजरती है. उक्त जमीन स्थानीय महादलित टोले के बलदेव हरिजन के नाम से बंदोबस्त किया गया था. निर्माणाधीन सड़क में जब कालीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ तो बलदेव हरिजन द्वारा आपत्ति करते हुए कार्य रोककर खेत की जुताई कर दी. जिससे कार्य बाधित हो गया. सूचना पर पहुंचे सीओ सिकटी मनीष कुमार ने स्पष्ट करते हुए बताया कि जमीन बिहार सरकार का है. इससे पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किया गया था. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मामले में हस्तक्षेप करते हुए विधायक विजय कुमार मंडल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस मुद्दे को जिलाधिकारी के समक्ष उठाया गया था. डीएम को लिखित आवेदन देकर वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए सड़क निर्माण का कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने की मांग किया गया था. सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने भी अपनी सहमति जताई है. इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. क्षेत्र का विकास भी तेज होगा. इस प्रकार विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामले का समाधान करते हुए मामले का समाधान किया गया. मौके पर पूर्व मुखिया बैधनाथ मंडल, रतीशचंद्र रमण, विधायक प्रतिनिधि मनोज मंडल ,छठी पासवान, सगीर खान, नीरज मंडल, संवेदक रेहान आलम, सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप कुमार मंडल, तिलक सादा, प्रभाकर मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

——–

17 का हुआ परिवार नियोजन

कुर्साकांटा. परिवार नियोजन पखवारा के तहत पीएचसी कुर्साकांटा में शुक्रवार को पंजीकृत 17 लाभार्थियों का परिवार नियोजन कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि पंजीकृत लाभार्थियों का स्वास्थ्य जांच जिसमें हीमोग्लोबिन जांच, हाईट, वेट, रक्तचाप, डायबिटीज के साथ अन्य आवश्यक जांच में स्वस्थ लाभार्थियों का परिवार नियोजन कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें